ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक,मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी आप अपने जूनियर से काम निकलवा पाएंगे। आपको व्यवसाय में कुछ रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है,जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार में यदि किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित फैसला लेना पड़े,तो उसमें सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई नया काम सौंपा जा सकता है जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में उत्तरदायित्वों में वृद्धि का दिन रहेगा। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको आज अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ खरीदारी करेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आपको दूसरों की सेवा करने का मौका मिले तो अवश्य करें। आप अपने किसी बीमार मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपसे कोई बड़ी भूल हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा,लेकिन फिर भी आपको इसमें ध्यान देना होगा कि आपके कुछ शत्रु आपकी खुशियों में ग्रहण ना लगा दें। यदि व्यवसाय में आपका कोई विरोधी है तो वह भी आज सतर्क रहेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में कोई फेरबदल कर सकते हैं। आपको पिछली किसी की हुई गलती के लिए परिवार के सदस्यों से माफी भी मांगनी पड़ सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आप अपने घर व व्यापार दोनों जगह उलझन में फंसे रहने के कारण किसी भी निर्णय को समय पर नहीं ले पाएंगे,जिसके कारण बाद में आपको परेशानी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग जीवनसाथी से किसी बात पर नाराज हो सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए उत्तम रहेगा। नौकरी से जुड़े जातक किसी नई नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं,जिसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी,लेकिन आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा जिनमें आप बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों का भार बढ़ सकता है,लेकिन आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को नहीं करना है। छोटे व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ मिलेगा जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। आपको लोगों के साथ बातचीत करके समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने व्यवसाय की कुछ योजनाओं पर ध्यान लगाएं ।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा,क्योंकि आपके बढ़ते हुए खर्चे आपकी मुसीबत बन सकते हैं,लेकिन आप आपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। यदि आपकी कुछ पुरानी देनदारियां हैं,तो वह भी आज आपसे वापस मांगने के लिए बोल सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आप लंबे समय बाद अपने डेली रूटीन में कुछ बदलाव करेंगे,जिसका आप लाभ भी अवश्य कमाएंगे। यदि आप कार्यक्षेत्र में भी कुछ परिवर्तन की योजना बना रहे हैं,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आप अपनी मीठी बातों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहेंगे। आपको सामाजिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा,जहां आपकी अपने कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।