आगरा

चौथी शादी करना चाहता है शिक्षक पति, पत्नियों ने लगाई न्याय की गुहार, कारण जान दंग रह जाएंगे आप

Share this

आगरा : परिवार परामर्श केंद्र पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शिक्षक पति को चौथी शादी (agra man fourth marriage) करने से रोकने के लिए उसकी पत्नियों ने गुहार लगाई है। पत्नियों का कहना है कि पति वंश बढ़ाने के नाम पर शादियां करता जा रहा है। तीन पत्नियों से बच्चा नहीं हुआ तो पति अब चौथी शादी करना चाहता है। जांच में यह भी पता चला है कि पत्नियां मां बनने में सक्षम हैं, लेकिन पत‍ि से जांच कराने को कहती हैं तो झगड़ा करता है। ऐसे में पत्नियों का सवाल है कि उनका क्या होगा ?

आगरा में परिवार परामर्श केन्द्र पर रविवार को आईं दो महिलाएं काउंसलर के सामने फफक-फफक कर रो पड़ीं। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि फतेहपुर सीकरी निवासी शिक्षक की पहली शादी 20 साल पहले शाहगंज की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के पांच साल तक कोई बच्चा न होने पर पति और उसके घरवाले ताने मारने लगे। इसके बाद परेशान होकर पत्नी ने छोटी बहन (बुआ की बेटी) से उसकी शादी करा दी। उसके भी तीन साल तक बच्चा न होने पर वह संतान न होने का दुखड़ा दोनों पत्नियों के सामने रोता रहा।

इसके बाद पहली पत्नी तलाक लेकर मायके चली गई। दूसरी पत्नी ने तीसरी शादी की इजाजत दे दी। शिक्षक ने तीसरी भी शादी कर ली। पत्नियों ने बताया कि तीसरी शादी के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई तो पता चला कि वह दोनों मां बन सकती हैं। दोनों ने पति से जांच कराने के लिए कहा तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया और चौथी शादी की धमकी देने लगा।

अब तीनों पत्नियां पति के खिलाफ कार्रवाई कराना चाहती हैं। पीड़ित महिलाओं ने पहले महिला आयोग में इसकी शिकायत की। उसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। आरोपी पति का कहना है कि वह अपना वंश आगे बढ़ाना चाहता है, इसलिए शादी करना चाहता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *