प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का व्यवसायी प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग 2022

Share this

 

खरोरा:—रायपुर विभाग के तीनो जिले रायपुर ग्रामीण, बलोदाबाजार, रायपुर महानगर के विभिन्न स्थानों से आए हुए किसान एवम ववसायी बंधुओं का प्राथमिक शिक्षा वर्ग का प्रषिक्षण खरोरा के सरस्वती शिशु मंदिर में गत 04 मई 2022 दिन बुधवार से संचालित हो रहा है जो 12 मई को सुबह 07 बजे समापन होगा । इस वर्ग के उद्घाटन सत्र में विभाग कार्यवाह श्री संजय दुबे जी द्वारा “प्राथमिक शिक्षा वर्ग का महत्व एवम शिक्षार्थियों से अपेक्षाएं” के साथ – साथ प्रशिक्षण व्यवस्था, अभ्यास वर्ग, दृष्टिकोण, शारीरिक क्षमता, मानसिक व बौद्धिक विकास, भावनात्मक विकास, संपर्क एवम सानिध्य, अनुभूति तथा संगठन की दृष्टिकोण आदि बिंदुओ पर प्रकाश डाला और आज दिनाक 08 मई को खरोरा में नगर भ्रमण होगा इस शिक्षा वर्ग में शारीरिक एवम बौद्धिक कार्यक्रमों से व्यक्तित्व विकास किया जा रहा है इस वर्ग में वर्ग कार्यवाह के रूप सनत पाण्डे ,वर्ग पालक देवेंद्र सिंह ठाकुर ,जिला कार्यवाह लोकनाथ साहू , सह जिला कार्यवाह नरोत्तम मढ़रिया, सह विभाग कार्यवाह बलराम यदु , विभाग बौद्धिक प्रमुख युगल देवांगन , सर्व व्यवसथा प्रमुख सीताराम यादव,जिला प्रचारक देवेंद्र पटले अपना पूर्ण समय दे रहे है । नगर के सभी समाजों से सहयोग मिल रहा है और नगर से अनिल सोनी, राजेश चौहान ,विकास ठाकुर ,लोमस देवांगन ,सुमित सेन, युधिष्ठिर बुडेक, चंद्रकुमार डडसेना , भुनेश्वर सारथी, तोरण ठाकुर ,देव देवांगन, शिवम साहू एवम नगर के स्वयं सेवक बंधु इस वर्ग में लगे है ।
फोटो-3- राष्ट्रीय स्वयं संघका व्यवसायी प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग 2022

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *