खरोरा । खरोरा नगर के पूर्व माध्यमिक शाला मे आज राजस्व शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नगर खरोरा पटवारी हल्का के सभी राजस्व संबधित प्रकरण ,आय जाति निवास सहित राजस्व मामले सिकायत, प्रमाणीकरण, नया ऋण पुस्तिका वितरण सहित नवीन राशनकार्ड फार्म आवेदन लिया गया इस अवसर पर तहसीलदार खरोरा नायब तहसीलदार ,पटवारी उपस्थित रहे ।खरोरा तहसील अन्तर्गत 2मई से आयोजित राजस्व शिविर के अन्तर्गत आज खरोरा नगर पंचायत मे शिविर आयोजित किया गया तहसीलदार खरोरा कृष्ण कुमार साहू उपस्थित पटवारी देवेन्द्र कर्ष, सुरेन्द्र कुमार बंजारे , कविता साहू , अशोक कोसले ने खरोरा नगर से अपनी राजस्व संबधित समस्या लेकर शिविर मे आये लोगो की समस्याओ को सून तुरंत निपटारा किया गया जिसमे फाऊती, प्रमाणीकरण, ऋण पुस्तिका ,आय जाति ,निवास व राजस्व संबधित प्रकरण के अलावा नया राशनकार्ड फार्म आवेदन लिया गया वही नगर मे बसे घास जमीन को आबादी घोषित करने की मांग करते पार्षद सभापति लोक निर्माण विभाग पुर्णेन्द्र पाध्याय ने आवेदन
सौंपा इस अवसर पर तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू व नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर की उपस्थित मे पूर्व राज्यमंत्री तिलक राम देवांगन की शिविर मे ऋण पुस्तिका वितरण किया वही शिविर मे राजस्व संबधित कार्य को तुरंत निपटाने को लेकर शिविर मे आये लोगो ने तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को धन्यवाद ज्ञापित करते मुख्यमंत्री के पहल की जमकर तारीफ की ।शिविर मे पार्षद भरत कुम्भकार, पार्षद प्रतिनिधि बबलू भाटिया पार्षद पंचराम यादव,पार्षद पुर्णेन्द्र पाध्याय, खरोरा सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष रमेश शर्मा के अलावा स्थानीय किसान नेता,जनप्रतिनिधि अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
खरोरा नगर के पूर्व माध्यमिक शाला मे आज राजस्व शिविर का किया आयोजन
