MI vs KKR: मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने की तरह बीता है। आईपीएल 2022 में 9 मई की रात को लीग स्टेज के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए केकेआर को बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
Ishan kishan tu deserve nahi karta
15.25 CRMumbai Indians ko barbad kar Diya 🤬
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣#MIvKKR #KKRvsMI #KKRvsMI #pollard #ishankishan @ishankishan51 @mipaltan— 😊 Hiteshsinh Bhoiraj 😊 (@HiteshsinhBhoi1) May 9, 2022
जहां जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर कोलकाता की टीम को 165 पर रोक दिया था, लिहाजा मुंबई को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना 113 रनों पर सिमट गई और कोलकाता ने 52 रनों के बड़े मार्जिन से जीत अपने नाम की।
Ishan Kishan was brought in as a replacement for Shikhar as he's batting much slower. Ironically, Kishan's SR has been much worser than Dhawan this season. Hope he doesn't play like this for national team.
— JC (@jc_writes_) May 9, 2022
कोलकाता के खिलाफ 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत निराशाजनक रही थी, टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में पारी को आगे लेकर जाने का जिम्मा ईशान किशन के कंधों पर आ गया, दूसरे छोर से लगातार विकेटों के पतन के बीच ईशान किशन धीमी गति से रन बटोर रहे थे। 42 गेंदों में 50 रन बनाकर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन जब टीम को अंत के ओवर में उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उस समय किशन ने अपना विकेट गंवा दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
I used to rate Ishan Kishan so highly but what all he does is opens the innings & struggles.#KKRvsMI #MIvKKR #IPL2022 #TATAIPL
— Vipul Ghatol 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) May 9, 2022

