दुर्ग 10 मई 2022 तापस सान्याल : नगर पालिक निगम, दुर्ग शहर में पेयजल व्यवस्था का औचक निरीक्षण निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने किया सर्वप्रथम सुबह सदरनाका, घोड़ा बस्ती में पहुँचकर अंदर गलियों में घुमकर वहा के रहवासियों से रूबरू होकर निगम द्वारा प्रदाय की जा रही पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारी ली एवं पानी का प्रेशर भी चेक किया सभी लोगो के द्वारा प्रदाय किये जा रहे पेयजल के संबंध में संतोष जाहिर किया उसके बाद उरला में बजरंगपारा, दमादपारा, स्लम बस्तियों में जाकर पानी की सप्लाई व्यवस्था को नल खुलने के समय में देखा यहा पर भी सभी नागरिको ने कहा दोनो टाईम पर्याप्त पानी मिलने की जानकारी दी । आयुक्त से राम नगर के जनप्रतिनिधीगण एवं नागरिको के द्वारा एक दिन पूर्व अंतिम छोर में पानी नही मिलने की शिकायत की गई थी I जिस पर आयुक्त द्वारा पेयजल व्यवस्था से जुडे़ अधिकारियों, कर्मचारियों को पानी की व्यवस्था तत्काल दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिये गये थे निगम की जलप्रदाय टीम ने कल रात ही इस संबंध में तकनीकी जाँच कर स्थापित वाल्व को एडजस्ट इस प्रकार किया गया कि सभी क्षेत्रों में पानी मिलता रहे । इसके पश्चात् आयुक्त द्वारा स्वयं राम नगर के अंतिम छोर, राम दरबार मंदिर के पास जाकर घर-घर में धुमकर पेयजल सप्लाई की व्यवस्था को देखा । रहवासियों ने अंतिम छोर तक पानी आने की जानकारी दी।
राम नगर उरला के अंतिम घरो में पेयजल व्यवस्था का लिया गया जायजा, पानी का प्रेशर ठीक है कोई समस्या नही है.. लोगो ने बताया पर्याप्त पानी आ रहा, पढ़े
