बालोद- बालोद शहर के व्यवसायी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. इस दौरान 25 लाख रुपए से भरा बैग रास्ते में गिर गया. लेकिन व्यापारी को पता ही नहीं चला. रास्ते से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात महिला-पुरुष ने गिरा हुआ बैग उठाकर ले गया. इसका वीडियो मार्केट की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।मामला बालोद जिला मुख्यालय स्थित पुराना बस स्टैंड का है. बालोद नगर के बड़े व्यापारी ताराचंद सांखला ने बालोद थाना में रिपोर्ट लिखाई है. एसपी, एडिशनल एसपी, थाना प्रभारी और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिए हैं. पुलिस पैसे से भरे बैग उठाने वाले दो लोगों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। बालोद एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि 25 लाख रुपए से भरे बैग रास्ते पर गिरने की शिकायत व्यापारी की ओर से मिली है. आस-पास लगे कैमरे की फुटेज देखी जा रही है. वहीं बैग उठाने वालों की तलाश की जा रही है. इस मामले में जांच जारी है।
- ← मनरेगा कर्मचारियों द्वारा दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
- छत्तीसगढ़ की खबर : ब्रेक के बाद मुख्यमंत्री दौरे पर लौटे, बोले – मुझे छुट्टी नहीं मिलती →