railway

CG Braking : ट्रेन में सफर के दौरान अब फिर पहनना होगा मास्क, नहीं तो देना पड़ेगा 500 रुपए

Share this

रायपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते रेलवे ने एक बार फिर से स्टेशन और ट्रेन के भीतर मास्क पहनना अनिवार्य (wearing a mask mandatory) कर दिया है। रेलवे (railway) ने सूचना जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से लागु करने को कहा गया है.पहले के तरह अब अगर कोई यात्री बिना मास्क के पाया तो 500 रुपए देने पड़ेगें। बता दे रेलवे ने अप्रैल में मास्क की अनिवार्यता (wearing a mask mandatory) को ख़त्म किया था, लेकिन संक्रमण बढ़ने से फिर मास्क जरुरी कर दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *