देश दुनिया वॉच

उज्जैन से सामने आया हैरत अंगेज मामला : हो रहे थे फेरे और चली गई लाइट, फिर जो हुआ….

Share this

उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। धूमधाम से हो रही शादी में बिजली ने खलल डाला और बिजली गुल होते ही दुल्हनें बदल गई। हालाँकि बाद में इसका पता चल गया जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई, लेकिन बाद में मामला शांत करा के सही दुल्हन के शादी संपन्न करवाई गई

मामला उज्जैन के चंदूखेड़ी के पास असलाना गांव का है। जहां एक शादी समारोह के दौरान बिजली गुल हो गई। जिससे शादी में चल रही रस्मों के दौरान दो दुल्हनें आपस में बदल गईं। अंधेरा होने के कारण रस्म के दौरान वे अपने होने वाले पति के साथ नहीं बैठकर एक-दूसरे के दूल्हे के साथ बैठ गईं। जब फेरे के लिए दुल्हन को दूल्हे के पास बैठाया गया तब परिवारवालों की नजर पड़ी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। दोनों परिवार में विवाद भी हुआ। हालांकि बाद में आपस में बैठकर जिस दूल्हे से दुल्हन का रिश्ता तय हुआ था, उसके साथ फेरे करवाकर विदाई कराई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *