प्रांतीय वॉच

मातृ दिवस के अवसर पर महिलाओ का हुआ सम्मान

Share this

बिलाईगढ़-नवजीवन प्रार्थना सेवा समिति तेंदू भाठा सरसीवा में आज विश्व मातृ दिवस 8 मई के अवसर पर महिलाओं को फूलों का हार पहना कर ,बैच लगाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाएं अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं तथा परिवार व बच्चों के प्रति ममता को प्रकट करके मातृशक्ति की जिम्मेदारी को बढ़ा रही है। मां के पास ढेर सारी जिम्मेदारियां होती है वो उसको लगातार बिना रुके और थके निभाती है ।हमें अपने मां को प्यार और सम्मान देना चाहिए तथा उनकी हर बात को मानना चाहिए मदर्स डे साल का खास दिन होता है, जो भारत के सभी माताओं के लिए समर्पित होता है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी मानवराज, दसोदा साव ,महेतरीन साहू, किशोर जांगड़े ,बालकृष्ण किशन, ओमप्रकाश मनहर ,आसना ,कविता ,पद्मिनी जांगड़े ,ललिता ,पुरुषोत्तम महिलांगे, समाजसेवी एच,एल मानव राज आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *