मैनपुर। इस भीषण गर्मी में प्रदेश के मुखिया गांव-गांव का दौरा यह जानने के लिए कर रहे हैं कि उनके तीन साल के कार्यकाल में सरकार द्वारा जो जन हितैषी योजनाएं संचालित की जा रही है उसकी जमीनी हकीकत क्या है, गांव के ग्रामीण किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं या नहीं, अफसर अपने कर्तव्यों का पालन सही ढंग से कर रहे हैं या नहीं, ऐसे समय में गरियाबंद ज़िला के मैनपुर ब्लाक में वन विभाग द्वारा मजदूरों को उनके मजदूरी का भुगतान काम खत्म हो जाने के लंबे समय बाद भी नहीं किए जाने का मामला सामने आया है जो वन विभाग के लिए मुसीबत खड़ी करने वाला ना बन जाए !
पिछले साल गर्मी के सीजन में बिजली लाइन में लकडी़ पासिंग किया गया मजदूरों का भी मजदूरी राशि का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।
वन विभाग के जिम्मेदारों से बातचीत करने पर कहते हैं मजदूरी भुगतान बहुत जल्द हो जाएगा लेकिन अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाना अनेकों संदेह पैदा करता है।
इस संबंध में बीटगार्ड देव दत्त तिवारी से बातचीत किया गया तो फर्जी मस्टररोल की बात को साफ तौर से इंकार किया है।
वन विभाग के द्वारा कराए गए कार्यों पर मजदूरी करने वाले मजदूरों का भुगतान तत्काल कराने की मांग ज़िला प्रशासन व डीएफओ से किया है।