भिलाई

हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा

Share this

योग जीवन मे सुख और शांत चित्त का संचार करती है योग का शाब्दिक अर्थ जुड़ना होता है परमात्मा और आत्मा का मिलन ही योग है योग के प्रकारों में हास्य योग के बड़ा बदलाव जीवन मे लाती है सुखमय और शांति का जीवन योग से प्राप्त कर सकता है यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूर बनाता है अवसाद को दूर करता है साथ ही सामाजिक जुड़ाव व शारीरिक परेशानी को दूर करता है हास्य योग केंद्र माता मंदिर डब्लू आर एस कॉलोनी में हास्य योग केंद्र के दसवें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए और महामारी का उल्लेख करते हुए विधायक जी ने कहा कि योग ही एक मात्र सार्थक क्रिया है जिससे हम और आप स्वस्थ रह सकते है प्रतिदिन योग करने के लिए कहा और आपने आसपास हमेसा स्वस्चता बनाए रखने का आग्रह किया इस अवसर पर हास्य योग के भीष्मपितामह श्री मूलचंद शर्मा जी,हास्य योग केंद्र माता मंदिर के संचालक आर सी एस चंद्रवंसी जी व योग परिवार उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *