भोपाल मध्यप्रदेश

CM को प्रदेश भर से आईं 50 हजार से ज्यादा चिट्ठिया, लड़कियों ने शिकायत या प्रार्थना नहीं लिखी गई, बल्कि… पढ़े

Share this

मध्य प्रदेश : बहनों के ‘भैया’ और बच्चों के ‘मामा’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास चिट्ठियों की बाढ़-सी आ गई है. प्रदेशभर की बेटियों ने 50 हजार से ज्यादा हाथ से लिखी चिट्ठियां सीएम शिवराज के नाम भेजी हैं. खुद मुख्यमंत्री ने ही यह जानकारी दी है.

CM शिवराज ने बताया, प्रदेश की 50 हजार से अधिक बेटियों ने आज चिट्ठी लिखकर लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलने से अपनी अध्ययन यात्रा को सुगम बताते हुए आभार व्यक्त किया है.

इन चिट्ठियों को पाकर गदगद सूबे के मुखिया ने कहा, बेटियों मेरे रहते हुए तुम्हारी पढ़ाई की राह में कोई बाधा नहीं आ पाएगी. तुम पढ़ो,आगे बढ़ो, मेरी शुभकामनाएं, आशीर्वाद तुम्हारे साथ हैं.

प्रदेश की एक मासूम मयरीन खान ने भी अपना एक पत्र ‘मामा’ के नाम भेजा और उसमें बेटियों पर स्वलिखित कविता लिखी. साथ ही चिट्ठी में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद समाज के नजरिए में आए परिवर्तन की बात कही. CM ने इस खास चिट्ठी को पढ़कर मयरीन से फोन कॉल पर बात भी की और काफी प्रसन्नता व्यक्त की.

कॉलेज छात्राओं को ₹25 हजार रुपए

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 योजना की शुरुआत की है. इसके तहत 12वीं पास करके कॉलेज में जाने वाली छात्रा को ₹25000 रुपये मिलेंगे. अलग से दो किस्तों में यह राशि दी जाएगी. एडमिशन लेने पर 12500 और इतने ही रुपए पढ़ाई पूरी करने पर दिए जाएंगे. वहीं, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम में पढ़ने वाली छात्राओं की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी.

लाड़ली लक्ष्मी पंचायत बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि जिन ग्राम पंचायतों में लड़कियों का सम्मान होगा, जहां एक भी बाल विवाह नहीं होगा, लाड़ली बालिकाओं का शतप्रतिशत प्रवेश होगा, सभी का टीकाकरण होगा, कोई लाड़ली कुपोषित नहीं होगी और कोई भी बालिका अपराध नहीं होगा, ऐसी पंचायतों को लाड़ली लक्ष्मी पंचायत घोषित किया जाएगा.

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *