परलकोट पखांजुर-छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के pv113 ब्रह्मपुरी गांव से सटे राजनांदगांव जिले के औंधी की ओर बन रहे सड़क पर खुलेआम भ्रष्टाचार की बू आती दिखाई दे रही है ।प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव से गांव और शहर तक लोगो को जोड़ने के लिये जो महत्त्वपूर्ण योजना के पैसों को आप लोगो की सुविधा के लिये खर्च किया जाना था ताकि गांव के लोग सड़क की सुविधा उपलब्ध होने से हर प्रकार से शहरों तक जुड़कर अपना काम आसानी से कर सके उसी सड़क को निर्माण कर रहे ठेकेदार भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ाता दिखाई दे रहा है, सड़क की गुणवत्ताहीन कार्य देख ग्रामीणों द्वारा कई बार विरोध कर अच्छा बनाने का निवेदन ठेकेदार से किया गया पर किसी प्रकार कोई सुनवाई नही की गई फिर ग्रामीणों द्वारा मीडिया को सूचना दी और जब मीडिया की टीम पहुँची और सड़क को देखा गया तभी सभी ग्रामीणों के सामने वहाँ सड़क के डामर और गिट्टी हाथ से उखाड़ने पर उखड़ता देख ग्रामीणों का नाराजगी साफ झलकता दिखाई दिया,
जिसपर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सालों से मेहनत कर किए गए मांग के बाद अब जा कर सड़क निर्माण हो रहा है इसपर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा ये सड़क गुणवत्ताहीन है इसे अच्छे से बनाया जाए वरना आगे हम ग्रामीण आंदोलन करेंगे,
वही इस विषय मे जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष किशोर मंडल का कहना है यहाँ एक महत्वपूर्ण मार्ग है इसपर अगर घटिया निर्माण कर ठेकेदार सड़क निर्माण कर रहा है इसकी उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाए और सड़क को अच्छे से बनवाया जाये।