दिल्ली

देर रात छूटते ही तजिंदर बग्गा का केजरीवाल पर हमला, बोले- कश्मीरी पंडित वाले बयान के लिए मांगनी होगी माफी

Share this

दिल्ली : भाजपा नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी की कन्ट्रोवर्सी में पंजाब पुलिस नए विवाद में घिर गई है। बग्गा को लाने के लिए दागी DSP कुलजिंदर सिंह को भेजा गया था। यह दावा भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने किया। सिरसा ने कहा कि कुलजिंदर के क्रिमिनल्स के साथ लिंक हैं। कुख्यात ड्रग तस्कर के साथ रिश्ते हैं। आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी के अवैध ऑपरेशन को अंजाम देने और अपने राजनीतिक विरोधियों को सबक सिखाने के लिए कुलजिंदर सिंह का यूज किया।

 

कुलजिंदर सिंह ही अब केएस संधू सिरसा ने कहा कि नाम बदलने से व्यक्ति का अतीत और उसके किए कुख्यात काम नहीं बदलते। DSP केएस संधू ही कुलजिंदर सिंह है। तजिंदर बग्गा को उठाने के लिए आया डीएसपी केएस संधू अपने बुरे कामों के लिए बदनाम रहा है। आप आदमी पार्टी की सरकार ने भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा को उठाने के लिए इस कुख्यात पुलिस अफसर को चुना।

 

ड्रग तस्कर के निर्देश पर लाया गया मोहाली

मनजिंदर सिरसा ने कहा कि कुलजिंदर सिंह को भोला ड्रग केस के मुख्य आरोपी सर्बजीत सिंह के कहने पर मोहाली का डीएसपी डिटेक्टिव लगाया गया। सर्बजीत भी बर्खास्त पुलिस कर्मी है। जो कई राज्यों में वांटेड है। इस वक्त वह पंजाब की जेल में है और उसके खिलाफ आधा दर्जन ड्रग स्मगलिंग के केस चल रहे हैं। सर्बजीत ने तत्कालीन डीजीपी सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय के साथ हुई बातचीत की लीक ऑडियो में दावा किया था कि उसे कुलजिंदर पर पूरा भरोसा है। वह कोई भी अवैध ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है।

 

NIA भी कर रही आतंकियों और ड्रग तस्करों से संबंध की जांच

सिरसा ने दावा किया कि जेल में बंद ड्रग स्मगलर सर्बजीत सिंह के कहने पर ही पट्‌टी से कुलजिंदर सिंह को मोहाली में तैनात किया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी उसके ड्रग तस्करों और आतंकवादियों के साथ संबंध की जांच कर रही है। सिरसा ने एक अखबार में कॉल रिकॉर्डिंग लीक का हवाला देते हुए कहा कि ड्रग तस्कर सर्बजीत पंजाब के तत्कालीन डीजीपी को कह रहा है कि कुलजिंदर सिंह को मोहाली का डीएसपी तैनात करो।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *