PBKS vs RR LIVE Score Update : आईपीएल 2022 में आज एक अहम मुकाबला है। मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन आमने सामने हैं। पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। पीबीकेएस ने अभी तक दस में से पांच मैच जीते हैं और टीम के पास दस अंक हैं। उधर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो संजू सैमसन की कप्तानी वाली आरआर प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर है। इस टीम ने दस मे से अपने छह मुकाबले जीते हैं और टीम के पास 12 अंक हैं। प्वाइंट्स टेबल में भले इन दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर नजर आता हो, लेकिन एक ही मैच का फासला है। जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वो प्लेआफ के और करीब आ जाएगी।
PBKS vs RR LIVE Score :अश्विन ने शिखर धवन (12) को किया आउट, पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा
