झारखंड

झारखण्ड : आईएएस से मिले 19 करोड़ से अधिक कैश, जानिए पूरा मामला

Share this

झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड खत्म हो गई है, सुबह से जारी छापेमारी में IAS पूजा सिंघल के करीबी चार्टर्ड एकाउंट के दिल्ली के ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. ED ने 18 लोकेशन पर छापेमारी की, अभी भी कुछ लोकेशन पर ED के अधिकारी मौजूद हैं, ED ने रांची स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापेमारी के दौरान कुल 19 करोड़ 31 लाख रुपये जब्त किए, झारखंड कैडर की IAS अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां से हुई इस कार्रवाई के दौरान महत्वपूर्ण सबूत और दस्तावेज बरामद किए गए हैं|

जानकारी के अनुसार, ED ने इस कार्रवाई में किसी को अरेस्ट या detain नहीं किया है. छापेमारी के दौरान मिले कैश को ED 7 बक्सों में भरकर सील करके ले गई है. बताया जा रहा है कि रुपया पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के CA सुमन कुमार के पास से बरामद हुआ है. फिलहाल सूत्रों की मानें तो सुमन कुमार के पैसों का हिसाब नहीं दिया है. सुमन कुमार ने बताया कि assesment के लिए घर में पैसे रखे थे

देशभर में कई राज्यों के साथ झारखंड में ED ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की, खान सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापा मार गया, सुबह 7 बजे से पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ दबिश दी. रांची में पंचवटी रेजीडेंसी बी ब्लॉक 904 में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची. पल्स अस्पताल से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की, दरअसल, ये अस्पताल पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा का है. हरिओम टॉवर के न्यू बिल्डिंग में भी ईडी ने छापा मारा|

ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले व खान लीज मामले समेत खूंटी में मनरेगा में 18 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी के मामले में छापेमारी की गई, राम विनोद सिन्हा नाम के सेक्शन अफसर पर एफआईआर दर्ज थी, उसी के आधार पर गिरफ्तारी हुई, उससे पूछताछ के दौरान कुछ ब्यूरोक्रेट्स के नाम सामने आए, इन नामों में पूजा सिंघल का नाम भी सामने आया, इसके बाद ED ने यह कार्रवाई की|

ईडी की रेड में पूजा सिंघल के करीबी चार्टर्ड एकाउंटेंट के दिल्ली के ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ रुपये की गिनती के लिए बैंक कर्मियों को बुलाया गया, नोट गिनने वाली मशीन भी लाई गई, ईडी की रेड से पूरे झारखंड़ में खलबली मच गई, खूंटी और धनबाद में भी रेड हुई, धनबाद में डेको आउटसोर्सिंग के मालिक मनोज अग्रवाल, देवप्रभा आउटसोर्सिंग के मालिक लाल बाबू सिंह, जीटीएस कोलसेल्स और टासरा प्रोजेक्ट समेत पांच स्थानों पर छापा मारा गया| धनबाद में जिनके यहां छापेमारी हुई है, उनमें से ज्यादातर कोयला कारोबारी हैं, लाल बाबू सिंह के पास से पहले भी करोड़ों रुपये बरामद किए जा चुके हैं|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *