Jamshedpur

Jamshedpur News: टाटा स्टील के कोक प्लांट में विस्फोट, शहर के लोग दहशत में

Share this

Jamshedpur : टाटा स्टील में उस समय अफरातफरी मच गई ,जब कोक प्लांट में जबरदस्त विस्फोट हुआ। घटना सुबह 10.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि कोक प्लांट के बैट्री नंबर पांच, छह व सात के बीच यह धमाका हुआ है। धमाके में एक ठेकाकर्मी गंभीर रूप से घायल है। उसके जांघ में चोट लगी है। साथ ही अन्य दो ठेकाकर्मियों को भी हल्की चोटें लगी है। सभी का इलाज टीएमएच में हो रहा है। बैटरी नंबर पांच, छह, सात के गैस लाइन में हाट जाब यानि गैस कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था। तभी गैस लाइन से गैस रिसाव होने लगा। गैस लाइन में कोक ओवन गैस था, जिसे कार्बन मोनोआक्साइड भी कहा जाता है। यह काफी ज्वलनशील होता है। इस घटना के बाद कंपनी के अंदर सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। यह जांच का विषय है कि जब गैस लाइन में वेल्डिंग का काम हो रहा था तो गैस लाइन को बंद किया गया था या नहीं।

कोक ओवन गैस, कार्बन मोनो आक्साइड ज्वलनशील रहता है। ज्यादा

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कोक प्लांट के आसपास के अन्य दूसरे विभाग के चैंबर के शीशे टूट गए। विस्फोट की आवाज साकची, काशीडीह, एग्रीको समेत गोलमुरी, बर्मामाइंस और बारीडीह जैसे इलाके में सुनी गई। कुछ देर के लिए शहर के लोग दहशत में आ गए और सहम गए। कंपनी के अंदर विस्फोट होने के बाद साकची और बर्मामाइंस क्षेत्र में लोगों की भीड़ लग गई।

काउंटर वेट मशीन गिरने से हुआ हादसा

होल्डर के एक तरफ काम हो चुका था और दूसरी ओर चल रहा था। तभी गैस होल्डर के ऊपर प्रेशर बताने वाली काउंटर वेट मशीन नीचे गिर गई। कर्मचारी अभी कुछ समझ पाते, तभी होल्डर के ऊपर का ढक्कन विस्फोट के साथ काफी ऊंचाई तक हवा में उड़ गयाथा। इसके बाद होल्डर बीचों-बीच फट गया और विस्फोट से लोहे के टुक ड़े और चैनल इधर-उधर जा गिरे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *