देश दुनिया वॉच

भयावह अग्निकांड : दो मंजिल इमारत में लगी आग, 7 लोग जिंदा जले, मौत

Share this

मध्य प्रदेश( madhya pradesh) के इंदौर में शुक्रवार देर रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें 7 लोग जिंदा जलकर मर गए। मृतकों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुची।

आपाको बता दे कि यह कॉलोनी इंदौर( indor) के विजय नगर इलाके में स्थित है। घटना का विस्तृत विवरण अभी नहीं मिल सका है। आग लगने की घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड( fire ) के साथ-साथ विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल( hospital) भेजे। आग के शिकार हुए लोगों में अधिकांश किराएदार बताए गए हैं।

शॉर्ट सर्किट( short circuit) से हुआ हादसा ( accident)

शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। इसने इतनी तेजी से विकराल रूप ले लिया कि किसी को संभलने मौका ही नहीं मिला। नींद से जागे लोग कुछ समझ पाते तब तक कुछ की जिंदा जलने और कुछ की दम घुटने से मौत हो गई

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *