(रायपुर ब्यूरो ) | छालीवुड के स्थापित कलाकार दिलेश साहू किसी नाम के मोहताज नहीं है , छत्तीसगढ़ निर्माताओं और निर्देशकों की पहली पसंद बन चुके दिलेश साहू को छत्तीसगढ़ी फिल्मों के दर्शक दिनेश को हर किरदार में पसंद कर रहे हैं , चाहे वह एक्शन , लवर बॉय , या एंग्रीयंग मैन का रोल है | छत्तीसगढ़ के दिग्गज निर्माता निर्देशक सतीश जैन की नई फिल्म “चल हट खोलो देख लिही” इसी माह के 13 मई को स्थानीय श्याम टॉकीज सहित प्रदेश की टॉकीज में रिलीज होने जा रही है | जिसके मुख्य किरदार में दिलेश साहू और उनके ऑपोजिट कलाकार के रूप में अनीकृति चौहान है | अनिकृति चौहान भी किसी पहचान की मोहताज नहीं है वह पहले भी कई छत्तीसगढ़ी फिल्में कर चुकी है |
फिल्म रिलीज होने से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए अभिनेता दिलेश साहू ने कहा फिर चल हट कोनो देख ली पूरी तरह से पैसा वसूल फ़िल्म है जिसे सभी को देखना चाहिए क्योंकि यह फिल्म सभी जनरेशन के लिए बनाई गई है | दिलेश ने बताया कि यह फिल्म मेरे सपने पूरा करता है और वह सपना सतीश जैन जैसे डायरेक्टर के साथ काम करने का था जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला | दिलेश ने बताया कि फिल्म में 8 गाने हैं जिसकी शूटिंग मैनपाट के शानदार लोकेशन और नया रायपुर में हुआ है |
एन.माही मोहित साहू के प्रोडक्शन की फिल्म *मोर जोड़ीदार* से अपनी करियर का शुरुआत करने वाले दिलेश साहू थिएटर आर्टिस्ट भी हैं | वे कहते हैं कि कलाकार को रिस्क लेने आना चाहिए और यह रिस्क मैं लेना चाहता हूं मुझे अभी भी चैलेंजिंग रोल का इंतजार है फिलहाल दिलेश साहू 13 मई को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म *चल हट कोनो देख लिही* को लेकर काफी उत्साहित है |