भिलाई

परीक्षार्थियों को रेलवे ने दी स्पेशल सुविधा: चलेंगी स्पेशल ट्रेन व कईयों में लगेंगी अतिरिक्त कोच, दो परीक्षा स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी

Share this

भिलाई। रेलवे भर्ती बोर्ड स्नातक एवं पूर्व-स्नातक पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 9 व 10 मई को आयोजित कर रही ह। इसमें सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायपुर एवं भिलाई से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल, 03317 /03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेंगी।

कुछ उम्मीदवार विसाखापट्नम, तिरुपति, हैदराबाद आदि शहरों की ओर परीक्षा में शामिल होंगे, इसके लिए गाड़ी संख्या 18518/17 कोरबा-विसाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22867/48 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफ़र एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 17481/82 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस, 08527/28 रायपुर- विसाखापट्नम पैसेंजर तथा गाड़ी संख्या 18425/26 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की गई है । बिहार और झारखंड के उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ट्रेन – गाड़ी संख्या 08186 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस चलाई जा रही है। अतिरिक्त कोच व स्पेशल ट्रेनों की सुविधा 7 मई शुरू होगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर दो परीक्षा स्पेशल 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर, 03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी । जिसकी जो 7 मई को दानापुर से 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल ट्रेन और 9 मई को दुर्ग से 03219 दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी । इस ट्रेन में कुल 20 कोच उपलब्ध होंगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *