जयपुर/रायपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह में “साहस” है तो विभिन्न राज्यों में हाल के दंगों की जांच के लिए एक समिति बनाई जानी चाहिए। गहलोत ने कहा, “लोगों ने रामनवमी के जुलूस पर फूल बरसाए। 7 राज्यों में दंगे हुए और बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया।” उन्होंने कहा, “करौली जैसी ही पद्धति का इस्तेमाल सभी 7 राज्यों में किया गया।”