Ranchi । अवैध खनन मामले में ईडी ने झारखण्ड के रांची की आईएस के घर बड़ी छापेमारी कर कार्यवाई की हैं। पूरा मामला झारखण्ड राज्य का हैं जहाँ अवैध खनन मामले में वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर 6 मई की सुबह से (ईडी) की कारवाई जारी है।
बता दें कि ये सभी ठिकाने झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में हैं।
ईडी की इस कार्रवाई के बाद से खलबली मच गई है। वहीँ इसे के साथ अफसर के करीबी CA के घर से 25 करोड़ रुपए कैश मिलने की खबर है। ED नोट गिनने वाली मशीन से कैश गिन रही है। हालांकि, ED की ओर से कैश मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह मामला झारखंड के कनिष्ठ अभियंता राम बिनोद प्रसाद सिन्हा के खिलाफ 2020 में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए के तहत दर्ज मामले से जुड़ा है. केंद्रीय एजेंसी ने कुछ साल पहले झारखंड सतर्कता ब्यूरो द्वारा सिन्हा के खिलाफ दर्ज की गई 16 प्राथमिकी और आरोपपत्रों का संज्ञान लिया था. इनमें सिन्हा पर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने, जालसाजी और धन की हेराफेरी के जरिये 18 करोड़ रुपये के सरकारी धन का गबन करने का आरोप लगाया गया था.
कार्रवाई जारी
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार, आईएएस पूजा के रांची के अलावा मुजफ्फपुर बिहार के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है. रांची में पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर 9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर और रांची के पल्स हॉस्पिटल पर छापा पड़ा है. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि ईडी इस मामले में काउंटर एफिडेविट करे.