रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कंगाल, दिवालिया और बेहाल भूपेश सरकार के पास विकास के लिये पैसे नहीं हैं इसलिए सरकार छद्म छत्तीसगढिया वाद की बात कर राजनीति करना चाहती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के केवल गेड़ी चढने से, ट्रेक्टर चलाने से और त्यौहार मनाने से छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का छद्म आवरण बना है लेकिन प्रदेश का वास्तविक स्वाभिमान जब होगा जब उत्सव गाँवों में मनाये जाएँ और गाँव गरीब किसान सुखी हो। उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिले। छत्तीसगढ़ का वास्तविक विकास भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में हुआ है। भाजपा ने राज्य को विकसित राज्य की सूची में ला खड़ा किया था।

