रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे है। प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने बताया कि भाजपा प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री डी. पुरंदेश्वरी एवं सह प्रभारी नितिन नबीन कल अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रभारी व सह प्रभारी 8.40 बजे राजधानी पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने बताया कि अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी व सहप्रभारी नितिन नवीन दुर्ग संभाग बिलासपुर संभाग सरगुजा संभाग की बैठक लेंगे एवं कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।

