बिलासपुर. जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ महीने पहले किराना व्यापारी की लाश उसके दुकान में मिली थी। पुलिस हत्या का शक जताते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। इसी बीच पुलिस को कामयाबी मिली। और पूरे मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, 31 जनवरी को चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसदा गांव में किराना व्यापारी की उसकी दुकान में लाश मिली थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। और मामले की जांच में जुटी हुई थी लेकिन पुलिस को लगातार असफलता मिल रही थी। इसी बीच 3 महीने बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के बड़े बेटे और मृतक के छोटे भाई को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने घर में काम करने वाले बढ़ई के साथ हत्या को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा किए गए पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक भगतराम कौशिक (55वर्ष) ने अपनी पुश्तैनी जमीन को डेढ़ करोड़ रुपए में बेचा था लेकिन उसने अपने छोटे भाई संतोष कौशिक को हिस्सा नहीं दिया था। और अपने बड़े बेटे विशाल को भी हिस्से का रकम नही दिया था। इसलिए विशाल (28वर्ष) और संतोष (45वर्ष) ने घर मे काम करने वाले 36 वर्षीय बढ़ई संग्राम यादव के साथ मिलकर भगतराम कौशिक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।