रायपुर : राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर आज इंदौर दौरे के लिए सभी पार्षद और नगर निगम के अधिकारी और जोन कमिश्नर के साथ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर के लिए रवाना हुए
मीडिया को जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा की पिछली बार हम छटवे नंबर पर थे.पहले नंबर पर क्यों नहीं आए थे इंदौर पहले नंबर पर है जिसको लेकर कि राजधानी रायपुर के सभी भाजपा और कांग्रेस के पार्षद इंदौर जा रहे है.
महापौर ने कहा की इंदौर नंबर वन पर आता है बाहर जाओ तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है सीखने के उद्देश्य से एकक्षणिक भ्रमण है. यहां से भाजपा और कांग्रेस के सभी लोग जा रहे हैं. वहां से कुछ न कुछ सीख कर आएंगे हम ही इंदौर से नहीं इंदौर भी हमसे कुछ सीखेगा क्योंकि आदमी के आदान-प्रदान से ही आदमी की सोच बनती है चंडीगढ़ और इंदौर का जो ट्रिक है हमको सीखने मिलेगा सिखाने को मिलेगा हमारे शहर को नंबर वन पर लाना है. महापौर ने कि आने वाले समय में हमको रायपुर शहर को नंबर वन पर लाना है