रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के नव निर्माण भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में छात्रों एवं कृषकों को पुरस्कार एवं हितग्राहियों को की सामग्री वितरण कर रहे है. विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल शिलान्यास का क्रम जारी है. कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी किसानों को फसलों की सुरक्षा करने शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल सहित कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, धरसीवा विधायक अनीता शर्मा कार्यक्रम मौजूद रहे…
विभिन्न परियोजनाओं का सीएम ने किया डिजिटल किया शिलान्यास-
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि रोजगार मोबाइल ऐप भी लॉच किया इस ऐप के माध्यम से किसान अपने समस्याओ का समाधान घर बैठे पा सकेंगे।
CM आगे अपने उद्बोधन में कहा कि-
मुख्यमंत्री बघेल ने अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आज किसान अपने अपने खेतो में सभी प्रकार की सब्जी की खेती करते है, अच्छी बात ये है की बरसात का महीना आने वाला है, जिस माटी की जिस धरती की पूजा हम लोग करते है किसान उस जमीन को खेत बहुत मुश्किल से बनता है. खेत का 3 या 4 इंच भी किसान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह ध्यान रखना चाहिए की खेत में क्या दाल रहे है, हम धरती माता की सेवा करेंगे, ध्यान रखेंगे तो धरती माता हमारा ध्यान रखेगी।
8,000 हजार गोठान बनकर तैयार
आगे CM ने कहा कि अब तक 8,000 हजार गोठान बनकर तैयार हो चुके है, अब सरकार गोबर के साथ मूत्र भी खरीद रही है, जिसका इस्तेमाल दवाई के रूप में किया जयेगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके इस्तेमाल से पशुधन और मानवजन की सेवा होगी
कृषि वैज्ञानिकों के मेहनत से 23,000 प्रकार बीज तैयार
CM बघेल ने आगे उध्बोधन में कहा कि किसान कितनी मेहनत से 23,000 प्रकार के बीज तैयार करते है, और अक्ती के पहले किसान अलग अलग कोठी और अलग अलग प्रकार के बीज को आज के दिन निकालते, पूरे प्रदेश में लगभग 3 हजार से ज्यादा वाटर रिचार्जिंग का काम कर रहे है
बासी खाना ये हीन भावना नहीं
CM ने कहा कि बासी खाना गरीबी का पहचान नही छत्तीसगढ़ के संस्कृति की पहचान है, बासी खाना ये हीन भावना नहीं होने चाहिए।