प्रांतीय वॉच

विधायक कुलदीप जुनेजा ने 20 लाख के गार्डन सौंदयिकर्ण व विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

Share this

तापस सन्याल भिलाई / आज शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने क्षेत्र का भ्रमण कर जनसंपर्क किया । बहुत समय से यह गार्डन कचरों का बसेरा था जिसको  विधायक ने संज्ञान में लेकर विकसित करने के लिए 20 लाख की स्वीकृति दी यह गार्डन के सौंदयिकर्ण से मानसिक , शारिरिक व सामाजिक विकास को गति मिलेगी।

इस दौरान वार्डवासियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई जिन्हें उन्होंने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। वार्डवासियों ने विधायक कुलदीप जुनेजा से वार्ड में लाइट व्यवस्था, पेवर्स, उद्यान में झूले, सामुदायिक भवन निर्माण और सड़क का डामरीकरण करने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द इसे पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने वार्डवासियों व पार्षद के साथ स्वामी विवेकानंद उद्यान के सौंदयिकर्ण कार्य का भूमिपूजन भी किया।

विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि जनता की सेवा और विकास ही हमारा प्रथम कर्तव्य है। जनता की आवश्यकताओं और आकाँक्षाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार निरंतर कार्य कर रही है। आज वार्डवासियों ने अपनी मूलभूत समस्याओं व आवश्यकताओं के बारे में मुझे अवगत कराया है और उसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूँगा। इस अवसर पर उन्होंने वार्डवासियों से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी देते हुए उसका अधिक से अधिक लाभ लेने का भी आग्रह किया।इस अवसर पर पार्षद सुमन राम प्रजापति जी अनुप खेलकर जी प्रीतम महानंद जी महेंद्र धनकर मोहता, राम तांडी जी ,विशाल बाग, मनोज सोना,साबू , पवन प्रधान मनोज मसंद जी ,दीपा बग्गा जी,सेवक महानन्दजी ,सनासा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *