देश दुनिया वॉच

आज से आम निवेशकों के लिए खुल रहा है एलआइसी का आइपीओ, 9 मई तक लगा सकेंगे बोली

Share this

नई दिल्ली,। LIC IPO: इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलआइसी का आइपीओ बुधवार यानी आज से आम निवेशकों के लिए खुलेगा। आम निवेशक नौ मई तक इसमें बोली लगा सकेंगे। सोमवार को आइपीओ एंकर निवेशकों के लिए खोला गया था और पहले ही दिन ओवर सब्सक्राइब हो गया था। सरकार एलआइसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह भारतीय बाजार में अब तक का सबसे बड़ा आइपीओ है। इससे पहले 2021 में पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपये का और 2010 में कोल इंडिया का 15,200 करोड़ रुपये का आइपीओ आया था।

एलआइसी ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने आइपीओ से घरेलू संस्थानों की अगुआई में एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। एंकर निवेशकों (एआइ) के हिस्से (5,92,96,853 इक्विटी शेयर) को 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर सब्सक्राइब किया गया। एआइ को आवंटित हुए शेयरों में से 4.2 करोड़ शेयर (71.12 प्रतिशत) 15 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए। यह आवंटन 99 स्कीम के माध्यम से किया गया।

इसके अलावा कुछ घरेलू बीमा कंपनियों और पेंशन फंडों द्वारा भी निवेश किया गया। निवेश करने वाले घरेलू संस्थानों में आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस, एसबीआइ पेंशन फंड और यूटीआइ रिटायरमेंट साल्यूशंस पेंशन फंड स्कीम शामिल हैं। विदेशी भागीदारों में सिंगापुर सरकार, मोनेटरी अथारिटी आफ सिंगापुर, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बीएनपी इंवेस्टमेंट एलएलपी शामिल हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *