प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री मितान योजना का नागरिक को पहले ही दिन मिला लाभ।

Share this

इस योजना की त्वरित प्रक्रिया देख जनता में खुशी की लहर है,लोगों ने राहत की सांस ली है कि जो काम दर-दर भटकने के बाद भी नहीं हो पाते थे अब घर बैठे समय पर हो जाएंगे।

इस योजना की जानकारी मिलते ही जगदलपुर निवासी शांतनु शुक्ला ने अपनी दुकान का गुमास्ता पत्र बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल किया , अभी पहला दिन खत्म ही नहीं हुआ था कि मितान डमरु मंडावी शांतनु के दुकान पर गुमास्ता पत्र लेकर पहुंच गए। यह देख शुक्ला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिर इतने कम समय में गुमास्ता पत्र कैसे उनके हाथ में आ गया, उन्होंने इसकी जानकारी परिवार के सभी सदस्यों को देने के साथ ही अड़ोस पड़ोस को भी दी और सब ने हैरानी जाहिर की लेकिन यह सच था।

अन्य लोगों ने भी इस योजना के माध्यम से काम कराने की बात कही महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल जी ने नागरिकों के सेवाओं मे घर पहुंच सेवा के लिए मितान योजना का शुरुआत किया गया, जिसमे नगर निगम मे इस योजना के सफलतम क्रियान्वयन करते हुये गुमस्ता आवेदक को घर पहुंच सेवा देते छः घटें मे आवेदक के घर पहुंच मितान द्वारा गुमस्ता प्रमाणपत्र दिया गया।

योजना बेहद लाभकारी है इसके हितग्राहियों को अब कही भटकना नहीं पड़ेगा, समय पर काम होगा, गुमास्ता पत्र मिल जाने के बाद नागरिक शांतनु शुक्ला ने कैसे अपनी खुशी व्यक्त की और इस योजना को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई है ताकि लोगों का काम समय पर हो सके उन्हें कार्यालयों में बेवजह भटकना न पड़े और उन्हें घर पहुच सेवा मिल सक।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *