दुर्ग (durg )जिले में एक मकान के अंदर तीन दिन पुराना शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया । शव के पास नारियल पानी, पानी की बोतल, चाकू व मोबाइल मिला है। मौत कैसे हुई इसका पता अभी नहीं चल पाया है। जामुल पुलिस ने मर्ग कायम मामले की जांच शुरू कर दी है।
जामुल थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय ने बताया कि ढांचा भवन ईडब्ल्यूएस 1516 निवासी इंदीवर त्रिपाठी (52) की लाश उसके मकान में पाई गई। इंदीवर अपने मकान में अकेला रहता था। उसकी पत्नी और बच्चे अलग रहते थे। मंगलवार शाम(tuesday ) उसका 18 वर्षीय बेटा अविरल अपने पिता से मिलने पहुंचा था। उसने काफी देर तक दरवाजा खुटखटाया, लेकिन नहीं खुला। इस पर अविरल ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो पिता की लाश पड़ी थी। पिता की लाश देखकर वह घबरा गया। लाश सड़ने लगी थी। देखते ही देखते मोहल्ले के लोग वहां एकत्र हो गए। अविरल ने जामुल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रदेश में बढ़ते अपराध
NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में दुष्कर्म की घटनाएं प्रति एक लाख आबादी में जहां 8.3% थीं, वहीं यह दर बिहार में 1.4%, गुजरात(gujarat ) में 1.5% और मध्य प्रदेश में 5.8% थी। 2019 के मुकाबले छत्तीसगढ़ में अपराध काफी बढ़ा है। छत्तीसगढ़ में इस साल सामूहिक हत्या के 21, आत्महत्या के 3930 मामले सामने आए।