जोधपुर 3 मई 2022. जोधपुर में हालात पर काबू पाने के लिए अब तक 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कर्फ्यू कल यानी 4 मई तक जारी रहेगा। आज सुबह नमाज के बाद भी जोधपुर में हिंसा हुई।
Horrifying visuals from Jodhpur. Internet shut down in Jodhpur #AkshayaTritiya #EidMubarak2022 #eidmubarak #अक्षय_तृतीया pic.twitter.com/VX6OkKnwhB
— Govind Vaishnav (@Govindkhetasar) May 3, 2022
जानकारी के मुताबिक पांच जगहों पर पथराव किया गया है. हिंसा की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग किया है. जबकि अफवाह फैलाने से रोकने के लिए जोधपुर में इंटरनेट सेवाएं पहले ही बंद कर दी गईं है।
यह पूरा मामला जोधपुर शहर के जालोरी गेट चौराहे से शुरू हुआ. यहां स्थित स्वतंत्रता सेनानी बालमुकंद बिस्सा चौराहे पर दो दिन पहले परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में भगवा झंड़े और बैनर लगाए गए थे. इसी बीच ईद की पूर्व संध्या पर समुदाय विशेष के युवकों ने सर्किल के चारों ओर अपने लाउडस्पीकर और झंडे लगा दिए. साथ ही स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति से बांधकर एक बड़ा-सा धार्मिक झंडा फहरा दिया और पहले से लगे झंडों और बैनरों को वहां से हटा दिया।
दरअसल इससे पहले सोमवार की शाम को भी हिंसा हुई थी. जानकारी के मुताबिक जोधपुर में सोमवार शाम ईद से पहले जालौरी गेट इलाके में झंडा फहराने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. झड़प के कारण जोधपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और पुलिस सुरक्षा में ईद की नमाज अदा की गई।