प्रांतीय वॉच

Balrampur: नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार,न्याय की गुहार के लिए न्यायालय के चक्कर लगा रहा था बुजुर्ग पिता… पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर पिता को ही बना दिया आरोपी

Share this

बलरामपुर। जिले के ग्राम पंचायत मुढिया के सिंहलाल को थाना रघुनाथनगर में फर्जी केश दर्ज कर जेल भेज दिया गया. फर्जी कहने के पिछे वो तथ्य है जो इस मामले को फर्जी साबित करते हैं. पुलिस पूरी मनगढ़ंत कहानी बनाकर एक बूढ़े असहाय व्यक्ति का चलान बहुत जल्द पेश कर दी है.

विचरणीय बात यह है कि एक बूढ़ा बाप पूर्व में अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए बलात्कार के लिए न्याय की गुहार के लिए न्यायालय के चक्कर लगा रहा था और रघुनाथनगर पुलिस रेप के आरोपी देवलाल की पत्नी के झूठी रिपोर्ट पर बिना जांच किए धारा 376 का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल जेल भेज देती है. देवलाल के परिवार के लोग काफी दिनों से पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजन पर आपसी समझौता का दबाव बना रहे थे.लड़की का पिता सिंहलाल समझौता के लिए तैयार नहीं हुआ. तत्पश्चात देवलाल की पत्नी बलात्कार पिडिता के पिता को फर्जी तरीके से 376 का अपराध पंजीबद्ध कराया गया। पुलिस द्वारा बड़ी तत्परता पुर्वक तत्काल चलान भी पेश कर न्यायालय में भेज दिया गया। जिसको देखकर भाजपा महिला मोर्चा बलरामपुर जिला अध्यक्ष शकुंतला सिहं पोर्ते एवं दर्जनों ग्राम वासियों के द्वारा सच्चाई की जांच करते हुए कार्यवाही करने की मांग रघुनाथ नगर थाना प्रभारी के पास किया गया। परंतु थाना प्रभारी के द्वारा कुछ भी नहीं सुना गया। जिसको लेकर थाने के समीप धरना पर बैठ गए थे। धरना प्रदर्शन की जानकारी एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा को लगी। तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्राम वासियों के साथ पूछताछ किया गया और ग्राम वासियों के द्वारा एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर सच्चाई की जांच करते हुए न्याय की मांग की गई है और एसडीओपी ने भी आश्वासन दिया गया कि हमारे द्वारा जांच किया जाएगा और सच्चाई की जीत होगी । ग्रामीणों के द्वारा यह आरोप थाना प्रभारी के ऊपर लगाया गया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *