तापस सन्याल/ दुर्ग, 02 मई 2022 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र बोरसी के दो फीडरों को दो भागों में विभक्त किया गया है। इससे बोरसी जोन के लगभग 06 हजार उपभोक्ताओं को बिजली ट्रिपिंग एवं वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी।
भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सप्लाई प्रदान करने के लिए 11 के.व्ही. विद्युत नगर फीडर को बांटकर 11 के.व्ही. मुक्त नगर फीडर को चार्ज किया गया एवं 11 के.व्ही. विराट नगर फीडर को बांटकर 11 के.व्ही. मधुबन नगर फीडर को चार्ज किया गया। उक्त दोनों 11 के.व्ही फीडरों को मुख्य अभियंता एम.जामुलकर की उपस्थिति में चार्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो की जगह चार फीडर हो जाने से बिना किसी व्यवधान के विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी एवं अतिरिक्त लोड भी लिया जा सकेगा। इसी कड़ी में विद्युत उपकेंद्र बोरसी एवं वहां स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों का लोड बैलेंस करने हेतु नवीनीकरण किया गया। उक्त सभी कार्य मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना तथा सामान्य विकास योजना के अंतर्गत 42 लाख रुपए की लागत से किया गया है।
कार्य को लक्षित समय पर पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता द्वय एस.आर.बांधे एवं तरुण कुमार ठाकुर ने कार्यपालन अभियंता द्वय सतीश कुमार वर्मा एवं एस.के.मिश्रा, सहायक अभियंता पी.के.पलसोकर, टी.एन.बिजू, राजेन्द्र गिरी गोस्वामी एवं एम.के.साहू सहित उनकी टीम को बधाई प्रेषित की।
ओवरलोडिंग से मिलेगी राहत…फीडरों को दो भागों में बांटा बोरसी जोन के लगभग 6000 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

