रायपुर। तेज हवा और आंधी के साथ राजधानी में आज जमकर बारिश हुई. गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और छींटे पड़ने की संभावना जताई थी, जिसके बाद आज राजधानी में जमकर बरसात हुई, बारिश ने मौसम विभाग की जताई गई संभावना को भी पूरी कर दी है. तेज हवा और आंधी चलने के साथ ही गरज चमक के साथ काफी देर तक जमकर बारिश हुई।
राजधानी रायपुर में आज मौसम ने अचानक अपना मिज़ाज़ बदलते हुए दिख रही है, तेज हवा के साथ कई इलाको में बिजली भी गुल हो गई है, बताते चले कि सरगुजा संभाग में भरी बारिश भी हो रही है।

