बिज़नेस वॉच

Mahindra ने अप्रैल 2022 में बेचे कुल 45,640 यूनिट वाहन, देखें अप्रैल में महिंद्रा ने कितनी कारें और कॉमर्शियल गाड़ियां बेचीं?

Share this

डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने अप्रैल 2022 में कुल 45,640 वाहनों की बिक्री की जोकि पिछले वर्ष की समान अवधि में बेचे गए 36,437 वाहनों से 25.25 प्रतिशत अधिक है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि अप्रैल में कंपनी ने 22,168 यूटिलिटी वाहन (यूवी) बेचे जबकि यूवी, गाड़ी और वैन्स समेत बेचे गए यात्री वाहनों की संख्या 22,526 रही।कंपनी ने अप्रैल 2022 में 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,703 वाहनों का निर्यात किया जबकि उसने अप्रैल 2021 में 2,005 वाहनों का निर्यात किया था।

महिंद्रा ने उक्त महीने में 17,402 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की जोकि पिछले वर्ष की समान अवधि में बेचे गए वाहनों की संख्या से 23 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा कि अप्रैल 2022 में सभी हल्के वाणिज्यिक और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि जारी रही।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि उत्पादों के लिए ग्राहकों की ओर से मजबूत बुकिंग संख्या बनी हुयी है।

श्री नाकरा ने कहा,”चीन में लॉकडाउन के चलते आपूर्ति श्रृंखला के लिए कई चुनौतियां थीं। हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और इसके लिए जरूरी निर्णय लेगें।”

कंपनी के कृषि उपकरण क्षेत्र (एफईएस) ने अप्रैल 2022 के दौरान ट्रैक्टरों की कुल बिक्री 40,939 इकाई दर्ज की, जिसकी संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि में 27,523 थी।

कंपनी ने कहा कि अप्रैल 2022 में वाहनों की घरेलू बिक्री 39,405 थी, जबकि अप्रैल 2021 के दौरान यह संख्या 26,130 थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *