पॉलिटिकल वॉच रायपुर वॉच

इंटक ने किया बीरगांव में मजदूरों का सम्मान एवं स्वास्थ्य शिविर लगाकर हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया

Share this


(रायपुर ब्यूरो ) |  अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर नगर निगम बीरगांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एक तरफ जहां बोरे बासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया वही मुख्य कार्यक्रम रायपुर जिला इंटक के द्वारा रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा एवं राज्य श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद जी मौजूद थे बुधवारी बाजार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में प्रतिष्ठित चिकित्सकों की टीम द्वारा मजदूरों की बी.पी. , शुगर, सर्दी-खासी, हिमोग्लोबिन, त्वचा रोग, हृदय रोग, हड्डी से संबंधित रोगों की जांच कर मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया |

वही बुधवारी बाजार में ही शाम 6:00 बजे मजदूर सम्मेलन का आयोजन कर स्थानीय मजदूरों को देश के विकास में उनके योगदान हेतु उन्हें सम्मानित किया गया। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बिना श्रम के किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती श्रमिक भाइयों के बिना किसी भी मंजिल को हासिल नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में श्रमिक भाई बड़ी संख्या में निवासरत है जिनका सम्मान कांग्रेस हमेशा करती आई है और आगे भी करती रहेगी |

उन्हीं की बदौलत क्षेत्र की एक अलग पहचान है। सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री सफी अहमद जी ने छेत्रिय मजदूरों उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने हेतु आह्वाहन किया साथ ही बीरगांव में महिला श्रमिकों को प्रशिक्षण देने हेतु सिलाई केंद्र की स्थापना एवं उरला में श्रमिकों को सस्ता अच्छा भोजन उपलब्ध कराने हेतु दाल भात सेंटर खोलने की घोषणा भी की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्माजी, नगर पालिका निगम के महापौर  नंद लाल देवांगन, प्रदेश इंटक के महासचिव आशीष यादव ,श्रम कल्याण मंडल के सदस्य नरेश देवांगन, सरिक रईस खान , शुशान्तु राय , सभापति कृपाराम निषाद,बीरगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी एवं इंटक जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ,मोहम्मद रियाज़ एमआईसी सदस्य ,पार्षद रितेश सिंह, पार्षद श्री बाबूलाल कुर्रे, पार्षद श्रीमती पुष्पा यादव, पार्षद सूदन सिकली,पार्षद डॉ एस आर पात्रे, पार्षद  दिलदार गोंड, पार्षद श्रीमती हेमचन्द्राणी गोस्वामी, पार्षद श्रीमती रुक्मिणी सिन्हा,जिला खनिज न्यास रायपुर के सदस्य चंदन पाल, पार्षद डिकेंद्र सिन्हा,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव, बैसाखू सागर,मनोज वर्मा,पंकज मधेशिया,मुकेश तिवारी, जानू भार्गव, सतीश पाण्डे, नारायण चंद्रवंशी, राजू सिन्हा,भागवत पाटकर,आदित्य सोनी,अविनाश नियाल,लल्लू वर्मा,प्रेमलाल चतुर्वेदी, शांति वर्मा,अंशु देवी वर्मा,नीता विश्वकर्मा,लखन साहू,महेंद्र बंजारे,सतीश सिंह,छबिलाल धीवर,मंनील नवरंगे,अंशुदेवी वर्मा, सुनील साहनी,ज्वाला गोस्वामी, परमानंद पटेल,उमेश डांडे,चंद्रकला डांडे,रोहित यादव,भगत साहू,गौरव सोलंकी,कालेश्वर वर्मा,अनिल मोनू सेन एवं बडी सँख्या में कांग्रेस एवं इंटक के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *