रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में 5 प्रतिशत बढ़ा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, सियान श्रमिकों को 10000 रुपये देगी सरकार

Share this

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रम दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी रविवार को ट्वीट कर दी है. शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर 1 मई 2022 से ही लागू होगी. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद राज्य के कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा. महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर्मचारी कर रहे थे.

मई दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के श्रमिकों के लिए भी बड़ा ऐलान किया. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण मण्डल में पंजीकृत भवन कर्मकार कल्याण मण्डल एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई योजना की घोषणा की. अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की घोषणा की है. इस योजना में बुजुर्ग श्रमिकों को एक मुश्त 10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना के लिए ऐसे श्रमिक पात्र होंगे जिनकी न्यूनतम आयु 59 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होगी. इसके साथ ही ये श्रमिक विगत 05 वर्षों से मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए.

महिलाओं के लिए भी बड़ा ऐलान

मई दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश ने महिला स्वावलंबियों को आगे बढ़ाने के लिए ई रिक्शा में अब 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा ने की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नोनी सशक्तीकरण योजना में 18 वर्ष की आयु सीमा में 3 वर्ष की वृद्धि करते हुए अब योजना का लाभ 21 वर्ष तक की बालिकाओं को देने की घोषणा की है. साथ ही एक मई को शुरू की गयी मितान योजना के बारे में भी घोषणा की है कि दूसरे चरण में ये योजना ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की जाएगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *