उत्तर प्रदेश

UP News : कपड़ा व्‍यवसायी का 13 साल का बेटा किडनैपर्स के चंगुल से मुक्‍त, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share this

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र से अगवा हुए कपड़ा व्‍यवसायी के बेटे को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद करा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो लाेगों को गिरफ्तार भी किया है।

बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को यहाँ बताया कि बस्‍ती जिले के रुधौली कस्‍बे से 23 अप्रैल को अपहृत कपड़ा व्‍यवसायी अशोक कसौधन के 13 साल के बेटे अखंड कसौधन को पुलिस ने शनिवार को सुबह सकुशल बरामद कर लिया है। अखंड को सहजनवां नगर पंचायत के शिवपुरी कालोनी स्थित एक मकान पर दबिश देकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्‍त कराया गया है।

पुलिस ने अपहरण करने के आरोप में सूरज सिंह और आदित्य सिंह पुत्र कृपानंद सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों सगे भाई हैं। अखंड को एक कमरे में हाथ बांध कर रखा गया था। शनिवार को सुबह हर्रैया इंस्‍पेक्‍टर शैलेष सिंह और रुधौली इंस्‍पेक्‍टर रामकृष्‍ण मिश्र की अगुवाई में पुलिस की टीम बच्चे को लेकर बस्‍ती लौट आयी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *