शिक्षा सत्र 2021 22 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र किए गए पुरस्कृत
महेंद्र सिंह ठाकुर। मैनपुर / गरियाबंद-… विकासखंड मैनपुर अंतर्गत संकुल केंद्र गिरहोला के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा में सत्र के अंतिम दिवस शाला के प्रतिभावान छात्र- छात्रओ का सम्मान समारोह आयोजित कर किया गया इस विशेष कार्यक्रम में शिक्षा सत्र 2021- 22 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शाला एवं गांव का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को शाला विकास समिति के सदस्यों एवं पालकों के समक्ष पुरस्कृत किया गया इस संबंध में चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक ने बताया कि कक्षा छठवीं कक्षा सातवीं एवं कक्षा आठवीं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से मेमोन्टो ,स्टील प्लेट ,मेडल देकर सम्मान किया गया इसी क्रम में विद्यालय द्वारा संचालित संध्याकालीन कक्षा गृह पाठशाला संचालित की जा रही है जिसमें कक्षा नायक के रूप में दायित्व सौपे गए छात्र -छात्राओं को भी स्टील प्लेट देकर सम्मान किया गया इसके अलावा विद्यालय के अनुशासित छात्र व नियमित उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मान किया गया सरपंच पति लोकेश सांण्डे के द्वारा विद्यालय के समस्त बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में अध्ययन सुचारू रूप से करने के लिए कापी व पेन दिया गया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह नेताम ने कहा कि अवकाश के दिनों में भी संध्याकालीन गृह पाठशाला संचालित होते रहे ताकि पढ़ने लिखने का क्रम ना टूटे बच्चे आगे बढ़े इसी क्रम में प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए नियमित अध्ययन करते रहने की बात कही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकेश ठाकुर संकुल समन्वयक संकुल केंद्, लोकेशन डे अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति एवं विकास समिति देहार गुड़ा ,देवेंद्र सिंह नेताम पूर्व सरपंच देहार गुड़ा चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला देहार गुड़ा, श्रीमती तारा साहू, कांतिलाल साहू के अलावा विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ पालक एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे इस अवसर पर फोन पर छत्तीसगढ़ वाज ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर से चर्चा करते हुए एक समर्पित एवं जागरूक शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने कहा उनका सपना इस बीहड़ क्षेत्र से ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के नीव को मजबूत करना है आगे चलकर उच्च डिग्री हासिल कर अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा जैसे आईएएस आईपीएस के साथ ट्रिपल आईटी और अन्य क्षेत्र में यहां के बच्चे भी इस क्षेत्र का नाम रोशन करें।
फोटो… प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करते स्कूल स्टाफ एवं पधारे अतिथि गण