रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों पर कसे शिकंजे के तहत रायपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चिटफंड गुरुकृपा इंफ्रास्ट्रक्चर चिटफंड कंपनी के फरार तीन डायरेक्टर को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन आरोपितों ने रकम को दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी की थी।
कंपनी के प्रापर्टी को नीलाम करने का आदेश जारी
आरोपित अविनाश कुमार चंद्रवंशी, दिलीप कुमार देवांगन और वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू दर्ज ठगी के मामले में जशपुर जेल में बंद था, जहां से पुलिस प्रोडक्शन वारंट के तहत रायपुर ले आई है। फरार आरोपितों के खिलाफ साल 2017 में रायपुर के आजाद चौक थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। बतादें कि चिटफंड कंपनियों में डूबे करोड़ों रुपये पीड़ितों को वापस दिलाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में कोर्ट की ओर से गुरुकृपा इंफ्रास्ट्रक्चर चिटफंड कंपनी के प्रापर्टी को नीलाम करने का आदेश जारी हो चुका है।
चोर से सोने-चांदी के जेवर बरामद
रायपुर राजधानी के टिकरापारा थाना अंतर्गत दो सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोपित टिकरापारा निवासी सिलेंद्र साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक तोला सोने और 800 ग्राम चांदी के जेवर तथा एक मोबाइल बरामद किया है। सामान की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये आंकी गई है। 12 अप्रैल को प्रेमीन बाई मानिकपुरी और लेखू राम साहू के घर दिनदहाड़े चोरी हुई थी। लेखू राम घर में ताला लगाकर काम के लिए बैंक गया था।इसी बीच ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी हुई थी। पुलिस मामला दर्जकर चोर की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना के दिन एक अन्य चोरी के प्रकरण में जेल जा चुके सिलेंद्र साहू को लेखू राम के घर के आसपास देखा गया था। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो चोरी करना स्वीकार किया।