जगदलपुर।

Narayanpur Naxal News: छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्‍सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में लगाई आग

Share this

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि माओवादी नक्सली संगठन ने कल शाम अगल-अगल जिलों में विभिन्न वारदातों को अंजाम दिया। नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले किया। कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के करमरी रोड़ में गोंगला से गुमिया बेड़ा तक सड़क बन रही है, इसे लेकर नक्सली लगातार सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं। दो गाड़ियों के अलावा मोटर साइकिल को नक्सलियों ने आग के हवाले किया।

दंतेवाड़ा जिले के नीलावाया गांव में कुछ हथियारबंद नक्सली हरेंद्र कोरांम नामक युवक के घर पहुंचे और युवक को घर से कुछ दूर ले जाकर धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी। इससे नीलावाया गांव में दशहत का माहौल है।

इधर तोंगपाल में पुलिस ने एक लग्जरी कार से 64 किलो गांजा जब्त कर, बिहार प्रदेश के 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य दस लाख रूपए आंका गया है।

सुकमा जिले में नक्सली संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी सदस्य व जंगल कमेटी अध्यक्ष के रुप में सक्रिय वेट्टी लक्ष्मण, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ सदस्य कवासी जोगा व जनमिलिशिया सदस्य सोड़ी बदरु ने एसपी दफ्तर में लाल आतंक का साथ छोड़ आत्मसमर्पण किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *