रायपुर वॉच

विधायक विकास उपाध्याय ने जनता की समस्या का समाधान करने निकाला अनोखा तरीका

Share this

 

सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से जनता से सीधे होरहे रूबरू

वीर शिवाजी वार्ड खमतराई एवं बाल गंगाधर तिलक नगर वार्ड में किया गया सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा-विकास उपाध्याय

रायपुर/ संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने जनता की समस्या का समाधान करने अनोखा ओर अनूठा तरीका निकाला सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से विकास उपाध्याय द्वारा जनता की समस्या को प्रमुखता के साथ लेकर प्राथमिकता के साथ समस्या का समाधान करते है।विधायक विकास उपाध्याय जनता से सीधे होरहे रूबरू आज सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा के दौरान वीर शिवाजी वार्ड के खमतराई एवं बाल गंगाधर तिलक नगर वार्ड के जनता कालोनी क्षेत्र में पहुच कर जनता की समस्या को जाना और उसका निराकरण भी त्वरित किये।
विधायक विकास उपाध्याय ने वार्ड में महिलाओं से मिलकर उनके साथ बैठक कर कहा कि घर का आधार स्तम्भ महिलाये होती है जो घर चलाती है।काँग्रेस पार्टी ने महिलाओं के मजबूती ओर शशक्तिकरण के लिए कड़े ओर ठोस कदम उठाए है।आज महिलाये स्वालम्बन है।राशन कार्ड,गरीबो को पट्टा काँग्रेस पार्टी की ही देन है।इंद्रा गांधी ने पट्टा देकर गरीबो को,जनता को बसाने का काम किया है।महिलाओं और मध्यम वर्गीय परिवार के पीड़ा को समझते हुए राशन कार्ड की शुरुआत किये जिससर आम जनता को अनाज कम दर पर सीधे ओर आसानी से मिल सके।आज वही राशन कार्ड जनता के हित मे काम आरहे है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली बिल हाफ कर जनता के हित मे निर्णय लिए।आज प्रत्येक जनता खुश है जो बिल बीजेपी के राज में 1500 से 2000 के मध्य आता था आज वही बिल आधे दर पर कम दर पर आरहा है।काँग्रेस ऐसे ठोस ओर मजबूत काम करती है जिससे जनता को हर सुविधा सीधे मिल सके

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *