जगदलपुर।

जिला स्तरीय चयन ट्रायल 5 मई को जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में, पढ़ें खबर 

Share this

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, जिला-बिलासपुर में एथलेटिक्स (बालक-बालिका) एवं कबड्डी बालिका खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी 05 मई को आयोजित होगी

राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधांए शासन द्वारा उपलब्ध किया जाएगा।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहायक संचालक ने बताया कि राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में प्रवेश के लिए प्रतिभागी खिलाड़ियो की आयु 01 अप्रैल की स्थिति में 13-17 वर्ष होना अनिवार्य है। एथलेटिक्स (बालक-बालिका) एवं कबड्डी बालिका खेल से संबंधित जिला बस्तर के खिलाड़ी जो बिलासपुर अकादमी में प्रवेश के लिए रूचि रखते हैं वे जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया जिला-बस्तर में सम्मिलित हो सकते है। जिला स्तरीय चयन ट्रायल 5 मई को सुबह 08 बजे से इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें ऊंचाई, वजन, वर्टिकल जम्प, बाल थ्रो, 6 गुना 10मी. शटल रन, 800 मी. दौड़ सभी के बैट्री टेस्ट के साथ स्कील टेस्ट के आधार पर परीक्षण कर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले इच्छुक (बालक-बालिका) खिलाड़ियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन, चयन प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

जिला स्तरीय चयन ट्रायल जिला-बस्तर से चयनित एथलेटिक्स खेल के 06 बालक एवं 06 बालिका खिलाड़ी एवं कबड्डी खेल के 05 बालिका उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को राज्य स्तरीय चयन ट्रायल 25 से 27 मई को रायपुर के कोटा स्टेडियम में सम्मिलित होंगे। इच्छुक एथलेटिक्स एवं कबड्डी खिलाड़ी जिनकी आयु 13 से 17 वर्ष तक है, तथा जो बिलासपुर खेल अकादमी में प्रवेश लेने के इच्छुक है वे अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पूर्णपता, मोबाईल नम्बर, खेल का नाम, अपने अभिभावक का सहमति पत्र की जानकारी संलग्न प्रारूप में कार्यालय सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण जगदलपुर में 04 मई तक पंजीयन करा सकते है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *