कबीरधाम

कबीरधाम : क्षत्रिय कन्नुजिया समाज की बैठक, समाज एकता पर जोर, भवन निर्माण को लेकर भी चर्चा

Share this

कबीरधाम। कवर्धा में 27 अप्रैल को छत्तीसगढ़ केंद्रीय क्षत्रिय कन्नौजिया समाज की बैठक हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि अध्यक्ष गजानन सिंह भुवाल के नेतृत्व में बैठक हुई।

वही, सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर, नारियल भेंट कर जय महाराणा प्रताप के उद्घोष कर बैठक प्रारंभ हुई। बैठक के मुख्य एजेंडा समाज को प्रगतिशील बनाने तथा सदस्यता अभियान चलाकर सभी को एक सूत्र में जोड़कर क्षत्रिय समाज को जानने समाज के सभी गांवों में जाकर परिवार के सदस्यों के गड़ना कर सामाजिक पत्रिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही हर जिलों में सामाजिक भवन के विषय पर भी चर्चा हुई।

इस बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष गजानन सिंह भुवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता पोखराज सिंह परिहार, प्रहलाद सिंह (पौनी वाले), रवि सिंह, प्रशांत सिंह परिहार, रामगोपाल सिंह, प्रहलाद सिंह कछवाहा, जसवंत सिंह, आदित्य सिंह, अजित सिंह, राघवेंद्र सिंह, रघुराज सिंह, विनीत सिंह, जितेंद्र सिंह,सोनू सिंह, शिवगोपाल सिंह, योगेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जलेश्वर सिंह, विश्वनाथ सिंह, कामेश्वर सिंह, हरिभजन सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *