तापस सन्याल रायपुर। मंगलवार को सुबह उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने नगर निगम के प्रमुख आयुक्त प्रभात मलिक के साथ अनुपम नगर और राजा तालाब क्षेत्र का दौरा किया इस दौरे कि शुरुआत अनुपम नगर से की इस क्षेत्र के रहवासियों के समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक व नगर निगम कमिश्नर सहित आला अधिकारी पानी निकासी व्यवस्था ठीक नही होने के कारण कॉलोनी में जल भराव समस्या की उत्पन्न हो जाती है जिसके चलते रहवासियों के घर डूब जाते है नाली निकासी की दिशा जिस ओर पानी निकलती है वहा रेलवे लाइन की पटरी है जिसका स्तर रिहायसी क्षेत्र से काफी ऊपर है जिसके चलते पानी निकासी नही हो पाती इसके आलावा साल भर पानी जिस नाली से निकलती है वह सकरा होने का कारण यह स्थिति निर्मित होती है क्षेतीय विधायक ने निगमायुक्त के साथ इस क्षेत्र का पैदल दौरा किया और निगम के तकनीकी व अन्य अधिकारियों को अवगत कराकर जल भराव समस्या के निदान के लिए निरीक्षण कराया जल्द ही बरसात के पहले जल भराव की समस्या दूर करने का आस्वासन दीया इसके उपरान्त पूर्व में अरमान नाला से बड़ी नाली गुजरती है जो जहाँ पूरे शहर का पानी गुजरता है समय समय मे इस नाली को साफ कराया जाता रहा है बावजूद कचरे के ढेर जमा होने से नाली से पानी धीरे धीरे निकलने से छोटे नालियों में पानी जाम हो जाती है और जल भराव समस्या उतपन्न होती है विधायक कुलदीप जुनेजा व निगम आयुक्त ने समक्ष रहकर नाले से कचरा बाहर निकलवाया कई ट्रक प्लास्टिक,झिल्ली व अपशिष्टों का कचरा निकला व इसके अलावा बी टी आई ग्रउण्ड क्षेत्र का भी दौरा किया जहाँ खाली जगह देख असामाजिक तत्वों द्वारा शराब सेबन का अड्डा बन चुका है जो कि नैतिक रूप से सही नही है एक ओर स्कूल तो दूसरी तरफ विश्वविद्यालय परिसर है जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगो को असमाजिक व्यवहार का सामना करना पड़ता है जिसके कारण विधायक जी ने गार्डन व खेल स्पर्धा को बढ़ाने के उद्देश्य से इसे खेल परिसर विकसित करने और गार्डन सौंदयिकर्ण करने का निर्णय लिया है इस अवसर पर पार्षद अमितेष भारद्वाज, पार्षदआकाश तिवारी ,पार्षद कामरान अंसारी ,पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे, आर के सरीन, प्रमोद अवस्थी, रमेश महावर, प्रेम कक्कड़, आर के नागपाल, प्रवीण जैन, आर के शर्मा, सतीश साहू, राहुल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे
विधायक कुलदीप जुनेजा के अगुवाई में निगमायुक्त संग किया क्षेत्र का दौरा
