रायपुर । राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों के लिए प्रभारी सचिव की नियुक्ति कर दी है। अलरमेल मंगई डी रायपुर की प्रभारी सचिव होंगी, वहीं गौरव द्विवेदी बिलासपुर, रेणुजी पिल्ले धमतरी, मनोज पिंगुआ सरगुजा, मनिंदर कौर द्विवेदी महासमुंद की प्रभारी सचिव होंगी।

