नई दिल्ली। यूक्रेन में जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम 2 मई से फ्रांस, जर्मनी और डेनमार्क के दौरे पर रहेंगे. इस साल पीएम का ये पहला विदेश दौरा होगा. जो 4 मई तक रहेगा. यूक्रेन के मौजूदा हालातों के बीच मोदी का ये दौरा अहम माना जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम पहले जर्मनी जाएंगे. यहां वे चांसलर ओलाफ शोल्ज से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान मोदी जर्मनी में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. 2021 में शोल्ज के जर्मनी की सत्ता में आने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी की उनसे पहली मुलाकात होगी.