नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी से 2 साल के लिए सस्पेंड किया जा सकता है. कांग्रेस की एके एंटनी की अध्यक्षता वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने मंगलवार को उन्हें संगठन से दो साल के लिए निलंबित करने की सिफारिश की. कमेटी ने ये भी सिफारिश की है कि केरल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता केवी थॉमस को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया जाए. सिफारिशों पर आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.
जाखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आलोचना की थी और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) से कांग्रेस की हार के बाद उन्हें पार्टी के लिए एक बोझ करार दिया था. पूर्वी मंत्री राजकुमार वरका सहित कुछ पार्टी नेताओं ने जाखड़ पर एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में चन्नी और अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग की थी.